जीवन में सफल कैसे बनें

विश्व में सभी लोग सफल होना चाहते है, इसके लिए वह दिन रात मेहनत करते है, लेकिन इसके बावजूद भी वो सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है | अपने जीवन में मेहनत और दृढ संकल्प के साथ की गई एक अच्छी कोशिश आपको सफल बनाती है |

जिसमे आपका Interest हो वही करो

  • आपने जिस लक्ष्य के बारे में सोचा है उसमे आपका Interest होना चहिए। उस कार्य को करने में आपका दिल लगे, आपको पता ही न चले कि इस कार्य को करते समय 6 घण्टे या 8 घण्टे कब निकल गए। और आप घड़ी की तरफ देखो भी नहीं
  • बहुत से लोग दूसरे लोगों को देखकर अपना Drem Decide कर लेते हैं जैसे कि कोई दोस्त Engineer है उसकी Salary इतनी है, तो मैं भी Engineering कर लेता हूं। ऐसा नहीं करना चाहिए इसलिए जिस में भी आपका दिल लगे उसमें जान लगा दो।
  • आप किस काम में बेहतर कर सकते हो। बस एक बार आप खुद को पहचान लो, फिर देखना यह दुनिया ही नहीं जो आप चाहो वह सब आपका होगा।

बडा सोचो, और खुद पर भरोसा रखो

  • अगर आपको अपनी Life में कुछ बडा करना है, तो आपको बडा सोचना भी पड़ेगा। क्योंकि

जितना बड़ा आपका सपना होगा,
उतनी ही बड़ी आपकी तकलीफें होंगी,
और जितनी बड़ी आपकी तकलीफें होंगी,
याद रखना कामयाबी भी उतनी बड़ी मिलेगी।

  • कुछ लोग बड़ा सोच तो लेते हैं लेकिन हम खुद पर विश्वास नहीं होता क्योंकी इतना सारा Compitition है और मुझसे भी बेहतर बहुत सारे लोग हैं। मैं इस काबिल नहीं हूं। पर अगर आपको खुद पर, अपनी मेहनत पर और काबिलियत पर विश्वास है, तो ये बेकार की बातें आपके दिमाग में नहीं आएंगी।

अपनी सोच को सकारात्मक रखें

  • जब हम कोई भी नया कार्य शुरू करते हैं। तो हम उस कार्य के शुरू होने से पहले ही नकारात्मक सोचने लगते हैं कि कहीं ऐसा न हो जाए। और इस वजह से उस कार्य को शुरू ही नही कर पाते मान लो शुरू हो भी जाता है तो उस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं जिससे हम उस कार्य को करने में असफल हो जाते हैं। और जो लोग सकारात्मक सोचते हैं उनका ध्यान हमेशा अपनी सफलता और लक्ष्य के प्रति होता है जिससे वो अपने लक्ष्य को किसी भी तरह से प्राप्त करके ही रहते है इसलिए आप जीवन में सफल होने के लिए अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखने का प्रयास करें।

रिस्क लें

  • अगर जीवन में Success होना है, तो Risk तो लेना पड़ेगा। Risk कैसा भी हो सकता है चाहे वो Financial या उस कार्य में असफल होने का हो सकता है लेकिन Risk हमेशा सोच समझकर लें, क्योंकि उससे ही Decide होगा कि आपकी Life पर क्या असर पड़ेगा । इसलिए बिना सोचे समझे कभी भी रिस्क न लें

बीते हुए समय की चिंता नहीं करनी चाहिए

  • बीते हुए समय में जो कुछ भी हमारे साथ हुआ है उसको हम सोच सोच कर दुखी होते हैं और अपने अनमोल समय बर्बाद करते रहते हैं। और ये पता होते हुए भी कि भूतकाल को नहीं बदला जा सकता है। लेकिन हम अपने भविष्य को सुधार सकते हैं, जो कि हमारे वश में है। और अपने जीवन में नई नई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें।

You may also like...

1 Response

  1. sunil ji says:

    i love you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *